पंजाब के इन पुलिस मुलाजिमों को बड़ी राहत, कैप्टन ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 09:07 AM (IST)

चंडीगड़(रमनजीत): पंजाब के डी.जी.पी, दिनकर गुप्ता ने स्वास्थ्य समस्याओं और 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों वाली महिला मुलाजिमों को फ्रंटलाइन ड्यूटी करने से रोक दिया है ताकि पुलिस फोर्स में कोविड-19 के जोखिम को घटाया जा सके। इस फैसले को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मंजूरी दे दी है।



डी.जी.पी. ने कहा कि कोरोना योद्धाओं और परिवारों के लिए लॉन्च टैली-काउंसलिंग दौरान कॉल्स में सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की गई थी। उन्होंने बताया कि राज्य में कर्फ्यू लागू करने और राहत कामों में लगभग48,000 से अधिक पुलिस मुलाजिम लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस मुलाजिमों के स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी कॉल प्राप्त हुई, जो 5 वर्ष या कम आयु के बच्चों या दूध पिलाने वाली मां थी जिनकी घर में मौजूदगी बच्चों के लिए बहुत अपेक्षित होती है।

डी.जी.पी. ने कहा कि छोटे बच्चों से अलग होना मुश्किल और चिंता का कारण बन रहा था, खासकर उन मामलों में पति-पत्नी दोनों पुलिस फोर्स में हैं। इन चिंताओं के जवाब के तौर पर ऐसी महिलाओं को फ्रंटलाइन पर तैनात न करने का फैसला किया है।
 

Vatika