जम्मू में जालंधर की बस के पास फैंका ग्रेनेड,घायलों में 2 पंजाब के

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 04:17 PM (IST)

जालंधरः जम्मू के मुख्य बस स्टैंड पर वीरवार दोपहर ग्रेनेड हमला हुआ। इस विस्फोट में एक की मौत हो गई, जबिक 28 लोग घायल हो गए। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर यह हमला उस जगह किया गया है,यहां पंजाब रोडवेज जालंधर डिपो-2 की बस खड़ी थी।

धमाके के बाद बस क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घायलों में से 2 पंजाब के हैं ,जिनकी पहचान होशियारपुर के हरियाना के चुन्नी लाल (71) तथा गुरदासपुर के हरजीत सिंह (42 )के तौर पर हुई है।  जम्मू के बस स्टैंड में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर से देश को दहला दिया है।

धमाके के बाद न सिर्फ बस स्टैंड बल्कि पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सी.आर.पी.एफ. के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले  की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने ली थी ।  

swetha