YouTuber के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर के बाद...
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 01:45 PM (IST)

जालंधर/आदमपुर (सुनील, धवन, शौरी, रणदीप): जालंधर में यूट्यूबर के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। एनकाउंटर के बाद इस मामले में कुल 5 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है। मकसूदा थाने के गांव रायपुर-रसूलपुर में रविवार सुबह यूट्यूबर नवदीप सिंह उर्फ रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड अटैक के मामले में देहात पुलिस ने गैंगस्टर हार्दिक कंबोज को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद हार्दिक की निशानदेही पर हथियार बरामद करने के लिए रायपुर गांव में पुल के पास प्लॉट पर पहुंचे। वहां से हार्दिक ने पिस्तौल उठाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके दाहिने पैर में गोली मार दी और उसे फिर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से .32 बोर की पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पूछताछ के दौरान हार्दिक ने बताया कि मोटरसाइकिल चलाने वाला अमृतप्रीत सिंह है और पुलिस ने अपनी टीमें सक्रिय कर दी तथा आरोपी तक पहुंच गई। 15 घंटे के अंतराल के बाद पुलिस टीमों ने हिमाचल प्रदेश से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक गाड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम गांव घुग्ग (कपूरथला) निवासी गुरप्रीत सिंह के बेटे अमृतप्रीत को जालंधर लेकर जा रही थी कि अचानक आदमपुर के गांव चूहड़वाली में क्राइम ब्रांच की गाड़ी खराब हो गई।
इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर अमृतप्रीत सिंह भागने लगा तो पुलिस ने उसे रोकने के लिए गोली चलाई जो उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल अमृतप्रीत को जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा देहात पुलिस ने 3 और आरोपियों लक्ष्मी पुत्री सुरजीत सिंह निवासी सुंदर नगर, पठानकोट, हाल निवासी गांव खांबरा, जालंधर और मूल रूप से बिहार निवासी धीरज व पांडे को गिरफ्तार किया है।
देर रात हुई मुठभेड़ के बाद एस.एस.पी. ग्रामीण गुरमीत सिंह ने बताया कि रायपुर-रसूलपुर निवासी डॉ. रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के दौरान यदि किसी अन्य व्यक्ति का नाम सामने आता है तो उसे भी इस मामले में नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा। एस.एस.पी. गुरमीत सिंह ने बताया कि घटना के बाद अमृतप्रीत सिंह हार्दिक कंबोज के साथ बाइक पर भाग गया। कल देर रात गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन पर फेंका गया ग्रेनेड कहां से आया और उन्हें किसने दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here