बड़ी लापरवाही :  डिलीवरी दौरान ओवरडोज देने से महिला की मौत,  परिवार में पनपा रोष

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 09:12 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम ) : माडल टाऊन एक्सटैंशन में स्थित एक अस्पताल में तैनात डाक्टरों की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। पीड़ित का आरोप है कि डाक्टरों ने डिलीवरी के दौरान महिला को ओवरडोज दे दी, जिससे उसकी किडनियां ब्लॉस्ट हो गई। पीड़ित ने डाक्टर के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है, जिस पर जांच के बाद थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जनकपुरी गली नंबर 7 के रहने वाले नितिन कुमार के बयान पर डाक्टर राजिंदर मनी पाल के खिलाफ लापरवाही दिखाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। 

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी राखी की डिलीवरी माडॅल टाऊन एक्सटैंशन  स्थित कुनाल पाल अस्पताल में हुई थी। उसके बेटा पैदा हुआ था जोकि ठीक ठाक है, लेकिन डिलीवरी के दौरान उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई, जिस पर डयूटी पर तैनात डॉक्टरों ने साधनों की कमी होने का बहाना बना कर मेरी पत्नी को किसी अन्य अस्पताल ले जाने के लिए कहा, जिस पर वह अपनी पत्नी को सीएमसी अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सीएमसी के डाक्टरों ने बताया कि मरीज राखी की मौत ओवरलिफोड पैलटलैट्स के कारण किडनियां ब्लॉस्ट होने, बाथरूम रूकने व शरीर में सूजन आने के कारण हुई है। उसने आरोप लगाया कि अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही के कारण ही उसकी पत्नी की मौत हुई है। जब इस संबंध में अस्पताल के डाक्टर राजिंदर मनी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उक्त आरोप गलत है। उनके डाक्टरों की तरफ से ही मरीज का इलाज किया गया था और साधनों की कोई कमी नहीं है। डॉक्टरों ने खुद ही मरीज को दूसरे अस्पताल रैफर करवाया था। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News