फरीदकोट के तीनों ब्लाकों के समूह समिति मुलाजिमों ने शुरू की कलमछोड़ हड़ताल

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 10:38 PM (IST)

फरीदकोट(हाली): पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के लारों से तंग राज्य के समूह समिति मुलाजिमों ने राज्य कमेटी के आदेशों मुताबिक आज से लड़ीवार कलमछोड़ हड़ताल शुरू करने के तहत जिला फरीदकोट के तीनों ब्लाकों फरीदकोट, कोटकपूरा व जैतो में रोष धरना दिया।

इस मौके पर बेअंत सिंह ढिल्लों जिला प्रधान, हरजीत सिंह ब्लाक प्रधान फरीदकोट, अमरजीत सिंह ब्लाक प्रधान कोटकपूरा व इकबाल सिंह ब्लाक प्रधान जैतो ने बताया कि गत लंबे समय से उनकी अहम मांगें जैसे समिति मुलाजिमों का वेतन खजाने द्वारा लगातार जारी करना, समूह समिति मुलाजिमों पर पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करना, पंचायत अफसर को कार्यसाधक अफसर पंचायत समिति की असामी पर तरक्की देने के संबंध में विभाग के मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा व अफसरशाही मानने की बजाय बार-बार लारे लगाकर टाइमपास कर रही है। 

उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि अगर आने वाली कैबिनेट मीटिंग में सभी जायज मांगें न मानी गईं तो इस जारी संघर्ष को और तेज किया जाएगा व पंचायती चुनाव का समय होने कारण होने वाले किसी किस्म के नुक्सान की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस मौके पर कमलजीत कौर सुपरिंटैंडैंट, गुरसाहब सिंह, बलदेव सिंह, सुखचैन सिंह, बलजीत सिंह, प्रेमजीत सिंह, अजयपाल शर्मा, सिमरनजीत सिंह, अमन सागर, हरचरन सिंह, सरदूल सिंह, नरिन्द्र कौर व मनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Des raj