केंद्रीय सहकारी बैंकों के समूह कर्मचारियों ने की कलम छोड़ हड़ताल

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 10:51 AM (IST)

पटियाला (मनदीप सिंह जोसन): पंजाब स्टेट कोआप्रेटिव फैडरेशन के आह्वान पर द पटियाला केंद्रीय सहकारी बैंक पटियाला लिमिटेड पटियाला सहित पूरे पंजाब के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के समूह कर्मचारियों द्वारा कलम छोड़ हड़ताल की गई। द पटियाला केंद्रीय सहकारी बैंक पटियाला के समूह कर्मचारी यूनियन की एक्शन टेकन कमेटी के मैंबरों ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से लटक रहे 6वें कमीशन की मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया। इससे पहले भी कई बार समूह कर्मचारी जत्थेबंदी द्वारा कलम छोड़ हड़ताल तथा धरने भी लगाए गए लेकिन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा पूर्णभरोसा देने के बावजूद भी 6वें पे कमीशन की मांग को पूरा नहीं किया गया। 3 दिनों से मुकम्मल पैन डाऊन स्ट्राइक के बावजूद भी उच्चाधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही, जिसके कारण कर्मचारियों में भारी रोष है। संघर्ष कर रहे कर्मचारियों के साथ बातचीत दौरान उनके द्वारा बताया गया कि पंजाब स्तर पर फैडरेशन द्वारा मीटिंग की जानी है, जिसमें अगले संघर्ष की योजनाबंदी बनाई जाएगी तथा यदि मांगें पूरी नहीं होती तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

इस मौके पटियाला केंद्रीय सहकारी बैंक की एक्शन टेकन कमेटी के मैंबर भुपिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, रोबिन प्रीत सिंह, सतीश कुमार, राकेश शर्मा, वरिंदर जीत कौर, ममता शर्मा, हरजीत सिंह संधू आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News