जी.एस.टी. विभाग की 3 हौजरी फर्मों पर दबिश, अन्यों पर जल्द होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 11:13 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): जी.एस.टी. के मोबाइल विंग ने महानगर के हौजरी कारोबारियों पर बुधवार को दबिश दी। बता दें कि यह कार्रवाई हाल ही में पकड़े गए 5 ट्रकों व 10 फर्मों पर की गई एफ.आई.आर. के संबंध में है जिसमें अभी तक एक ट्रांसपोर्टर हरदीप सिंह को गिरफ़्तार किया जा चुका है, जिसमें विभाग ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए लुधियाना कि अन्य 3 हौजरी फर्मों पर पड़ताल शुरू की है,  जिसमे सी.एल. अरोड़ा फेशनर स्थानीय न्यू शिवपुरी पर जी.एस.टी. विभाग के अधिकारियों द्वारा दबिश दी गई। इसके साथ ही आई.जी. क्रिएशन राहों रोड पर भी कार्रवाई रेड की गई। वहीं लीला गारमेंट स्थानीय नूरवाला रोड पर अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की। 

विभागीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने मौके से स्टॉक बुक्स, अकाउंट बुक्स व बैंक ट्रांजेक्शन ज़ब्त कर ली है और गोदाम तथा कार्यालय में मौजूद मॉल की इन्वेंट्री बनाई गई। ज़ब्त दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाएगी और बनता टैक्स व जुर्माना वसूला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News