जी.एस.टी. विभाग की बड़ी कार्रवाई, इन फर्मों पर की रेड

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 10:34 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): जी.एस.टी. विभाग द्वारा शहर के आज कई स्थानों पर दबिश दी गई। कमिश्नर कमल किशोर यादव के दिशा -निर्देशों अनुसार जी.एस.टी. विभाग की टीम ने शकी लेन-देन और बिक्री को छिपाने के मामले में अलग-अलग फर्मों के खिलाफ दबिश दी। टीम दल ने लगभग 11 स्थानों पर जांच की और दस्तावेज चैक किए। 

जांच टीम में दीपक घई, गुरिंद्रजीत सिंह, अमनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, चरनजीत सिंह, धर्मेंद्र, भरत शर्मा, जसमीत सिंह, दीपइंद्र कौर, प्रदीप कुमार, स्टेट टैकस आफिसर और ऋषि वर्मा व सहयोगी स्टाफ भी शामिल थे। यह जांच गांव रोनी, खन्ना, कश्मीर नगर, गिर्जा घर चौक, चौड़ा बाज़ार, मंडी गोबिन्दगढ़ और फतेहगढ़ साहिब में की गई। गई। विभाग ने आयरन एंड स्टील, बिल्डिंग मटीरियल, हौजरी और तम्बाकू उत्पादों की फर्मों की जांच की।  

विभाग ने स्थानीय ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक कश्मीर नगर स्थित एक एक्सपोर्ट पर भी इंस्पेक्शन की। यह कार्रवाई डेटा माइनिंग और बाजार से एकत्रित जानकारी के आधार पर दो हौजरी इकाइयों पर एक साथ की गई है। कार्रवाई के दौरान बुक्स के अनुसार फिजिकल स्टॉक और बुक्स में बताया गए स्टॉक में भारी मात्रा में फर्क पाया गया। इसके साथ ही लुधियाना - 4 द्वारा एक ही परिवार से संबंधित दो तंबाकू फर्मों पर भी कार्रवाई की। फर्मों के परिसरों में भारी स्टॉक पाया गया जिसका लेखा जोखा अकाऊंट्स बुक्स में नहीं पाया गया। इसके साथ सेल दबाने के साक्ष्य भी मिले। फिलहाल विभाग इन फर्मों से प्राप्त दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रहा है, और यदि कोई कमी पाई जाती है तो भारी जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं फ़तेहगढ़ साहिब की टीम द्वारा 3 अनरजिस्टर्ड ढाबों पर कार्रवाई की गई, बता दिया जाए, कि यह ढाबे बहुत पुराने थे। इसके साथ फिल्म सिटी पर भी कार्रवाई की गई, जिसमे नार्मल शूट्स से लेकर प्रीवेडिंग शूट्स, सांग्स शूट्स किए जाते है। 

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News