जी.एस.टी. विभाग की कार्रवाई, नाकाबंदी दौरान जब्त किए बिना बिल के आईफ़ोन

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 11:37 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): GST विभाग के मोबाइल विंग ने रूटीन चेकिंग के दौरान खन्ना से बिना बिल के 347 आईफ़ोन बरामद किए। विभागीय अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह आईफ़ोन दिल्ली से लुधियाना लाए जा रहे थे। इसके साथ इन आईफ़ोन्स की मार्कीट कीमत लगभग 35 से 40 लाख बताई जा रही है। जिस पर लगभग 20 से 25 लाख टैक्स कलेक्शन व पेनल्टी वसूली जाएगी। 

यह कार्रवाई एडिशनल कमिश्नर पंजाब विराज शाम करण तिड़के व डायरेक्टर इंफोर्स्मेंट पंजाब एच.पी.एस. गोत्रा के दिशा-निर्देशों पर की गई, जिसमें स्टेट टैक्स ऑफिसर लखवीर सिंह चहल मौके पर मौजूद रहे। 
अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और तड़ताल कर आरोपियों तक पहुंचा जाएगा। वहीं सुनने में आया है, कि उक्त माल महानगर के एक कारोबारी मोबाइल महाराजा का है, जो वीडियो मार्कीट घुमार मंडी में स्थित है। विभाग जल्द इस मामले में बड़े खुलासे करेंगा।  

Content Writer

Subhash Kapoor