लुधियाना रेलवे स्टेशन पर GST विभाग की बड़ी Raid

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 02:50 PM (IST)

लुधियाना(सेठी): स्टेट जी.एस.टी विभाग के मोबाइल विंग ने स्थानीय लुधियाना रेलवे स्टेशन से दिल्ली के रास्ते लुधियाना पहुंचे 99 नग कब्जे में लिए। यह नग बिना बिल व पर्ची के थे। इन नगो में रेडीमेड गारमेंट्स, परचून, मोबाइल एसेसरीज का माल था। सूचना के आधार पर की गई ये कार्यवाई सुबह 6 बजे से शुरू होकर दोपहर 11 बजे तक चली। 

यह भी पढ़ें: PICS: माता चिंतपुर्णी से लौट रहे श्रद्धालुओं का भयानक एक्सीडेंट, गाड़ी के उड़े परखच्चे, 3 की मौत

ये सारी कार्यवाई पंजाब एडिशनल कमिश्नर-1 शौकत मुहम्मद परे के निर्देशों पर व असिस्टेंट एक्साइज टैक्सेशन कमिश्नर यादविंदर सिंह की अगुवाई में  एस.टी.ओ बलदीप करण व कुलदीप सिंह ने की। विभाग की ओर से ये उस पेटी माफिया के लिए चेतावनी है, जो बिना बिल के माल को रेल द्वारा भेजना आसान समझते हैं। इस जब्त किए गए माल की जांच एक उपरोक्त टीम करेगी। यदि बिल न हुए तो भारी जुर्माना वसूला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: हेरोइन तस्करी के मामले में फिरोजपुर पहुंची राजस्थान की पुलिस ने चलाई गोली, एक घायल

गौरतलब है कि वर्तमान समय में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की रोकटोक नहीं ,है जबकि पहले यहां पर आई.सी.सी.आई बेरियर हुआ करता था। जहां पर अधिकारियों की मौजूदगी होने से ऐसे कार्य कम होते थे। परन्तु बेरियर उठ जाने के बाद पासरों के हौसले बुलंद हो चुके है। जिससे सरकार के राजस्व को नुकसान तो हो रहा है। सूत्रों से पता चला है कि विभाग अब ऐसी कार्यवाई करता रहेगा, जिससे सरकार के राजस्व के होने वाले नुकसान को बचाया जा सके। इस माल से विभाग को लाखों रुपए टैक्स मिलेगा।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

Content Writer

Sunita sarangal