GST से अलग हो जाएगा एक्साइज विभाग

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 10:39 PM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग का एक बहुत बड़ा प्रभाग एक्साइज अब टैक्सेशन विभाग के जी.एस.टी. से अलग हो जाएगा। जुलाई महीने के किसी भी दिन इसकी घोषणा हो सकती है। देश की आजादी के बाद सबसे पहले सेल टैक्स विभाग था, जिसमें टैक्स प्राप्ति होती थी। इसमें सेल टैक्स के साथ एक्साइज विभाग भी शामिल था। इसके उपरांत वैट विभाग में भी सेल टैक्स के साथ एक्साइज की सांझेदारी होती थी। हालांकि सेल टैक्स व एक्साइज में काफी अंतर होता था। नए सिस्टम में जी.एस.टी. विभाग में भी एक्साइज और टैक्सेशन के अधिकारी एक ही होते थे। लेकिन इसमें निचले स्तर पर अधिकारी अलग थे। अब बदलते नियम में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी अलग-अलग हो जाएंगे। 

ए.ई.टी.सी., डी.ई.टी.सी., एडीशनल कमिश्नर-1 होंगे अलग-अलग    
जानकारी के मुताबिक जी.एस.टी. सिस्टम में इंस्पैक्टर और ई.टी.ओ. तक के अधिकारी एक्साइज व जी.एस.टी. में अलग-अलग हो चुके थे, लेकिन अब जुलाई माह में इनके साथ ए.ई.टी.सी., डी.ई.टी.सी., एडीशनल कमिश्नर-1 अलग-अलग होंगे। वहीं इससे ऊपरी विभाग के अधिकारी जिनमें चीफ कमिश्नर पंजाब, को-आॢडनेटर और वित्त सचिव राजस्व जैसे ऊपरी पद के अधिकारी जी.एस.टी. व एक्साइज दोनों प्रभागों को संभालेंगे।  

Vaneet