इंस्पेक्शन करने गई GST टीम और होजरी कारोबारी का विवाद, गरमाया माहौल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:31 PM (IST)
लुधियाना (गौतम): मंगलवार सुबह मन्ना सिंह नगर में होजरी परिसर में इंस्पेक्शन करने गई जी.एस.टी. विभाग की टीम के साथ होजरी कारोबारी की कहां सुनी हो गई। माहौल को देखते हुए टीम नोटिस देकर लौट गई। जानकारी के अनुसार जी.एस.टी. की टीम मन्ना सिंह नगर में स्थित एक प्रमुख होजरी में इंस्पेक्शन करने के लिए पहुंची। वहां पर जैसे ही उन्होंने दस्तावेजों को चेक करना शुरू किया तो होजरी मलिक के साथ उनकी बहस शुरू होगी।
होजरी मलिक का कहना था कि विभाग की टीम ने उनके कैश वाले गल्ले को छेड़ने की कोशिश की तो उन्होंने इसका विरोध जताया। इसी बात को लेकर जी.एस.टी. विभाग की टीम के अधिकारियों ने जबरदस्ती गल्ले में पड़ी राशि को कब्जे में लेने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। पता चलते ही अन्य कारोबारी भी मौके पर इकट्ठे हो गए। स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने कार्रवाई का नोटिस देकर अपना छुटकारा किया जब इस सम्बन्ध में जीएसटी विभाग के प्रमुख अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हेड ऑफिस से ही इंस्पेक्शन करने के आर्डर आए हुए हैं। इसे लेकर विभाग की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। टीम के वापस आने के बाद पूरी बात का पता चल पाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

