वर्धमान हौजरी मिल्स पर मोबाइल विंग की दबिश, जरूरी दस्तावेज किए जब्त
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 10:14 AM (IST)

लुधियाना (सेठी): राज्य जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग ने महानगर के काकोवाल रोड पर स्थित वर्धमान हौजरी मिल्स पर दबिश दी। यह कार्रवाई एनफोर्समैंट डायरैक्टर जसकरण सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर की गई जबकि कार्रवाई की अगुवाई असिस्टैंट कमिश्नर कुलबीर सिंह ने की। वहीं मौके पर स्टेट टैक्स ऑफिसर अवनीत सिंह भोगल के साथ इंस्पैक्टर कश्मीरा सिंह व पुलिस मुलाजिम मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार अधिकारी ने मौके से भारी मात्रा में दस्तावेजों को ज़ब्त किया है, स्टॉक टेकिंग व सेल-परचेज इत्यादि नोट किया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग ने उक्त पर टैक्स चोरी के शक में कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसकी गहनता से जांच की जाएगी। इस दौरान कुलबीर सिंह ने कहा कि अधिकारी ने मौके से जरूरी दस्तावेजों को ज़ब्त कर लिया है, और स्क्रूटनी की जाएगी और खामियां पाए जाने पर टैक्स के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here