जी.एस.टी. विभाग ने रेलवे स्टेशन पर की रेड, बड़ी मात्रा में पकड़े नग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 04:33 PM (IST)

लुधियाना (गौतम/सेठी): जीएसटी विभाग ने आज बुधवार को रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग दो ट्रेनों में बिना बिल के आए हुए माल को जब्त कर लिया। विभाग की टीम ने पहले मालवा एक्सप्रेस और फिर दादर एक्सप्रेस के आने के बाद रेड की। टीम में मोबाइल विंग के ई.टी.ओ बलदीप करण और रणधीर सिंह के इलावा अन्य अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दिल्ली से दो ट्रेनों में बिना बिल के गारमेंट्स व अन्य हौजरी का समान मंगवाया जा रहा है। जिस पर टीम ने मालवा एक्सप्रेस से 20 और दादर एक्सप्रेस से 69 नग बरामद की हालांकि मौके पर कुछ बिल भी जब्त किए गए हैं। 

अधिकारियों को कहना है कि बरामद किए गए माल की फिजिकल वेरीफिकेशन और मौके पर मिले बिलों की जांच के बाद ही जुर्माना और टैक्स लगाया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर पात्रों की द्वारा टैक्स चोरी को लेकर दूसरे राज्यों से माल मंगवाया जा रहा है जबकि विभाग की तरफ से इन पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News