सरकारी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले को लेकर जारी हुई Guideline

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 06:10 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षा शुरू करने और दाखिले की उम्र संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार बच्चे की बुनियादी शिक्षा को मजबूती देने के मंतव से स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा नए शैकशणिक सत्र 2024-25 से समुह सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी शिक्षा 3 वर्ष की करने का फैसला किया गया है।  इसके साथ ही पहली कक्षा में दाखिले की उम्र कम से कमस 6 वर्ष करने का फैसला किया गया है। 

इस पत्र में कहा गया है कि दाखिला लेने के लिए बच्चों की उम्र नर्सरी में 3 से 4 वर्ष, एल.के.जी. 4 से 5 वर्ष, यू.के.जी. 5 से 6 वर्ष, पहली 6 वर्ष से अधिक रखी गई है। इसके साथ ही नए सत्र के लिए विद्यार्थियों के दाखिले की उम्र की गणना 1 अप्रेल 2024 तक की जाएगी। इन निर्देशों की सख्ती से पालना के आदेश दिए गए हैं।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash