गाइडलाइन जारी, जन्माष्टमी पर भी सुबह 5 से शाम 8 बजे तक ही खुलेंगे मंदिर, नहीं होंगे समारोह

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 11:28 AM (IST)

लुधियाना(सोनू): कोरोना वायरस के दौरान श्री कृष्ण जन्माष्टमी संबंधी समारोहों का आयोजन मंदिर प्रबंधकों के साथ पुलिस प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है। इसके तहत पुलिस द्वारा मंदिर प्रबंधकों के साथ मीटिंग करेक जन्माष्टमी समारोहों को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके मुताबिक जन्माष्टमी पर भी मंदिर सुबह 5 से शाम 8 बजे तक ही खुलेंगे, लेकिन पारम्परिक ढंग से कोई समारोह का आयोजन नहीं किया जा सकता है और झांकियां भी नहीं सजेंगी।

पुलिस प्रशासन की तरफ से मंदिरों के खुले रहने के दौरान श्रदालुओं को श्री कृष्ण झूले के दर्शन करने के अनुमति दी गई है। जिसके मुताबिक प्रबंध करने के लिए मंदिरों के पदाधिकारियों की तरफ से कमेटियों का गठन किया जा रहा है।

मंदिर में पहले से ही थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखाजा रहा है। पुलिस प्रशासन की तरफ से जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव संबंधी जो निर्देश दिए गए हैं। उनका भी पालन किया जाएगा। -श्री दुर्गा मंदिर दुगरयर वाईस प्रधान विनय नागपाल 

Vaneet