124 वर्षीय करतार कौर हिंदुस्तान को दिलाएंगी बड़ा खिताब

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 11:43 AM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जापान की 116 वर्षीय जिंदा महिला का खिताब पाने के बाद अब हिंदुस्तान के पंजाब के जिला फिरोजपुर की रहने वाली 124 वर्षीय वृद्ध महिला करतार कौर अब यह खिताब पा सकती है। करतार कौर फिरोजपुर छावनी की रहने वाली है और उनके 5 भाई थे।

कुछ दिन पहले माता करतार कौर को दिल का दौरा पडऩे पर परिवार माता को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गया जहां डॉक्टरों ने करतार कौर की ज्यादा आयु होने के कारण ऑप्रेशन करने से पहले तो मना कर दिया मगर बाद में परिवार के कहने पर डॉक्टरों ने माता करतार कौर के दिल का ऑप्रेशन कर उनको पेस मेकर डाल दिया और अब वह बिल्कुल ठीक है।

माता करतार कौर के पोते बिट्टू सांगा ओर हरिंदर कौर बहू ने बताया कि माता परमात्मा पर काफी विश्वास रखती हैं और उनके पति की काफी समय पहले मौत होने के कारण माता ने अपने सारे परिवार का पालन पोषण किया। आज सारा परिवार पढ़ा-लिखा है और अपने-अपने कारोबार और जमीन-जयदाद वाला है।  

 

Vatika