सिट के बुलाने पर मैं पूछताछ के लिए नहीं जाऊंगा : ज्ञानी गुरबचन सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 08:20 AM (IST)

अमृतसर (अनजान): साल 2015 में घटे बेअदबी और गोलीकांड मामलों की जांच कर रही विशेष जांच टीम (सिट) ने हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलते ही होशियारपुर के पूर्व एस.एस.पी. चरनजीत शर्मा को हिरासत में लेने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह से पूछताछ कर सकती है। जिक्रयोग्य है कि बेअदबी व उसके बाद हुए गोलीकांड के तार डेरा सिरसा के साथ जुड़े हैं।

जस्टिस रणजीत सिह कमीशन की रिपोर्ट में यह सामने आया था कि डेरा सिरसा प्रमुख को माफी दिलाने में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और अन्य नेताओं ने ज्ञानी गुरबचन सिंह व अन्य जत्थेदार साहिबान पर दबाव डाला था।

सिट डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम को माफी देने और फिर यह आदेश रद्द करने बारे सवाल पूछ सकती है। इस बारे में जब श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर सिट उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएगी तो मैं सिट के पास नहीं जाऊंगा। 

swetha