पंजाब की बेटी ने विदेश मे करवाई बल्ले बल्ले, हासिल किया ये बड़ा मुकाम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 03:39 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद):गुरदासपुर के नजदीकी गांव भुल्लेचक्क की जमपल मंजीत भगताना ने अमरीका मे प्रथम सिख सहायक पुलिस चीफ बन कर यहां देश व पंजाब का नाम रोशन किया,वही अपने मां-बाप का नाम भी रोशन किया।

मंजीत भगताना के सहायक पुलिस चीफ बनने पर गांव भुल्लेचक्क मे खुशी का माहौल पाया जा रहा है। इस संबंधी बातचीत करते हुए मंजीत भगताना के पिता कुलवंत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी मंजती पढ़ाई मे बहुत ही होशियार थी। उसके द्वारा 6 वी कक्षा तक पढ़ाई गुरू राम दास पब्लिक स्कूल जालन्धर से की। जिसके बाद 1996 मे अपने परिवार सहित अमरीका चले गए। वहां बाहरवी कक्षा पास करने के बाद मंजीत ने न्यू हैवल यूनिवर्सिटी से कमर्शीयल लॉ चीफ तथा मास्टर लॉ की डिग्री प्राप्त की।

पिता कुलवंत सिंह ने बताया कि वर्ष 2008मे उसकी बेटी मंजीत पुलिस र्फोस मे भर्ती हो गई तथा उस द्वारा अपनी मेहनत सदका उसको 24मार्च 2023 को अमरीका मे सहायक पुलिस चीफ बनने का सपना पूरा हुआ। मंजीत की इस उपलब्धि से हमें पूरे गांव को गर्व है। पूरा गांव उसे बधाईया दे रहा है।
 

Content Writer

Vatika