पाकिस्तान गए सिख श्रद्धालुओं के जत्थे ने गुरुद्वारा रोड़ी साहिब के किए दर्शन

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 12:45 PM (IST)

अमृतसर (दीपक): शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की बरसी मनाने के लिए पाकिस्तान गए सिख श्रद्धालुओं के जत्थे ने आज गुरुद्वारा रोड़ी साहिब एमनाबाद के दर्शन किए। गुरुद्वारा रोड़ी साहिब पहले पातशाह जी के साथ सम्बन्धित ऐतिहासिक स्थान है। 

जत्थे में शामिल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने बताया कि जत्थे में शामिल संगत ने गुरु साहिब के इस पवित्र स्थान पर नतमस्तक होकर श्रद्धा अभिव्यक्ति और कीर्तन श्रवण किया। उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने पर संगत का स्वागत किया गया। डा. रूप सिंह के अनुसार गुरुद्वारा साहिब में संगत के लिए लंगर का बढिय़ा प्रबंध किया गया था। 

डा. रूप सिंह ने कहा कि बेशक गुरुद्वारा साहिब की इमारत बहुत छोटी है परंतु जो उपदेश गुरु साहिब ने यहां से दिया वह बड़े महत्व वाला है। सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के नेता शिरोमणि कमेटी के मैंबर गुरमीत सिंह बूह ने प्रबंधकों का धन्यवाद किया और ग्रंथी सिंह व रागी जत्थे को गुरु बख्शीश सिरोपा देकर सम्मान दिया। इस अवसर पर करनजीत सिंह, परविन्दर सिंह डंडी व अन्य मौजूद थे।

Vatika