गुरूद्वारा साहिब से चार स्वरूप गायब करने का आरोप, विधायक के पिता ने लगाया गेट पर ताला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 01:25 AM (IST)

जालंधर (वरुण): क्यूरो मॉल के नजदीक कलगीधर ऐवन्यू में स्थित गुरूद्वारा साहिब से चार स्वरूप गायब होने व प्रवेश गेट के ताले लगाने पर महौल तनावपुर्ण हो गया। माथा टेकने आई संगत ने जब प्रवेश गेट को ताला लगा देखा तो सिख जत्थेबंदियों को सूचना दी गई। आरोप है कि इस एक कांग्रेस के एक विधायक के पिता ने यह सब किया है। धार्मिक मामला होने के कारण मौके पर सीपी प्रवीण कुमार सिन्हा, डीसीपी रजिंदर सिंह, एडीसीपी सुडरविजी व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

गुरूद्वारा साहिब के आसपास पुलिस फोर्स तैनात
सिख जत्थेबंदियों ने जब डीसीपी रजिंदर सिंह को सारा मामला समझाया तो डीसीपी ने ताले तोड़ देने की बात कही लेकिन सिख जत्थेबंदियों ने इस से इंकार कर दिया। उन्होंने गुरूद्वारा साहिब के बाहर बैठ कर ही र्कीतन शुरू कर दिया। आरोप थे कि विधायक के पिता ने चार स्वरूप भी गायब कर दिए। श्रदालुओं ने बताया कि करीब सात साल पहले जब कलगीधर ऐवन्यू बना था तो विधायक के पिता मैनेजमैंट कमेटी के इंचार्ज थे। उन्होंने गुरूद्वारा साहिब के लिए काफी कुछ किया लेकिन जब गुरूद्वारा साहिब में संगत ज्यादा आने लगी तो संगत ने कमेटी बनाने की बात रखी

Yaspal