अमृतसर में गुरजीत औजला ने फिर रचा इतिहास, मिली बड़ी जीत

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 05:21 PM (IST)

अमृतसर: लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला ने इतिहास सृजन कर शिरोमणि अकाली दल के हरदीप सिंह पुरी को बड़े अंतर के साथ हराया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में राज्य भर में गुरजीत सिंह औजला की यह सबसे बड़ी जीत है। बता दें कि लोकसभा हलका अमृतसर से कांग्रेस पार्टी की तरफ से गुरजीत सिंह औजला, अकाली-भाजपा की तरफ से हरदीप सिंह पुरी, आम आदमी पार्टी की तरफ से कुलदीप धालीवाल और पीडीए की तरफ से दसविन्दर कौर को चुनाव मैदान में उतारा गया था।

कांग्रेस के प्रभाव वाली इस सीट पर 2014 में भी कांग्रेस ने ही कब्जा किया। 2014 में कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने दिग्गज भाजपा नेता अरुण जेतली को हराया था। जेतली को मैदान में इस करके उतारा था क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू अकाली दल से नाराज थे। सिद्धू का भाजपा में चुनाव ना लडऩे का नतीजा यह रहा कि कांग्रेस 1999 के बाद 2014 में अमृतसर सीट जीत सकी। कैप्टन ने अरुण जेतली को 1 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर के साथ मात दी। अमरेंद्र को 4,82,876 वोटें हासिल हुई और भाजपा को 3,80,106 वोटें मिली थी।

Vaneet