Video पंजाब में मच्छरों के डर से मुंबई वापिस भागे सन्नीःऔजला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 01:41 PM (IST)

दिल्लीः गैर-हाजिरी में प्रशासनिक कार्यों के लिए अपने प्रतिनिधि गुरप्रीत पलहेरी को मनोनीत किए जाने के मामले में गुरदासपुर लोकसभा सीट से नव निर्वाचित भाजपा सांसद सन्नी देओल विवादों में घिर गए हैं। पंजाब में जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर यह मामला काफी गर्मा चुका है तो वहीं पर दूसरी ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी इस मामले में खुलकर सामने आई हैं। अब अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला ने भी सन्नी देओल के इस कदम को असंवैधानिक बताया है।

उन्होंने कहा कि अभिनेता का लोगों के बीच रहना मुश्किल। चुनाव को लेकर ही अभिनेता तथा भाजपा में 20 दिन का समझौता हुआ था। वह सिर्फ गुरदासपुर में एक्टिंग करने आए थे। औजला ने कहा कि 5 और 7 स्टार के कल्चर में रहने वालों सन्नी के सामने असलियत आई कि उन्हें मच्छरों, गर्मी के बीच रहना पड़ेगा तो उन्होंने अपना नुमाइंदा नियुक्त कर दिया। वहीं आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर पकड़ी गई 2700 करोड़ की हैरोइन बरामदगी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह पिछले लंबे समय से ट्रक स्कैनर मांग कर रहे हैं। पर केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। वहां मौजूद अधिकारी तो सिर्फ जांच के मामले में औपचारिकता निभा रहे हैं।

swetha