भूपिंदर हनी के साथ की जा रही ज्यादती पर बोले गुरजीत औजला

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 12:05 PM (IST)

अमृतसर (कमल): अमृतसर के संसद गुरजीत सिंह औजला ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए भाजपा पर कई निशाने साधे गए। औजला ने कहा कि भाजपा ने ई.डी, सी.बी.आई. और सेंटर एजेंसी के साथ मिलकर डर का माहौल बनाया है। उनके जितने भी उम्मीदवारों चयन लड़ रहे हैं, उनको भाजपा ने बड़ी संख्या से सैंटर फोर्स की सुरक्षा दी हुई है। इस सम्बन्ध में हम आने वाले दिनों में चयन कमीशन के साथ बात करेंगे। 

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव लड़ रहे इतने उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

औजला ने कहा कि आर.एस.एस. ने एक गरीब के साथ ज्यादती की और चरणजीत चन्नी के भांजे के साथ ज्यादती इसलिए की, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री की रैली फेल हुई। इस वजह के साथ यह सब कुछ हो रहा है और मतदान तक उसे अंदर रखना चाहते हैं जिससे वह कुछ मुंह न खोल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वही फोर्स निकाल कर भाजपा के उम्मीदवारों को दी हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह जो गुरु की नगरी के हैं, 10 वर्ष प्रधानमंत्री रहे, उन्होंने वर्ल्ड लेबल पर देश को बुलदियों पर खड़ा किया है। 

यह भी पढ़ें : ड्रग्स रैकेट मामले में पूर्व ACP बिमलकांत सहित आरोपियों पर गिरी गाज, अदालत ने सुनाया यह फैसला

दूसरी तरफ सबसे बड़ा फैसला लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने एक गरीब और दलित परिवार के नौजवान को मुख्यमंत्री बनाया, जिसको आज लोग हमारा चन्नी कह रहे हैं। चरणजीत सिंह चन्नी से भाजपा बदला ले रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री की रैली दौरान कुर्सियों नहीं भरीं और किसानों ने उनका विरोध किया। उन्होंने कहा कि चन्नी के भांजे हनी को बहुत टार्चर कर रहे हैं, उस पर झूठा पर्चा करके अत्याचार किया जा रहा है। औजला ने कहा कि जहां-जहां मतदान होता है, वहीं ई.डी. की रेड क्यों होती है। मनमोहन सिंह की सरकार समय कभी भी ई.डी. रेड नहीं हुई परन्तु अब ई.डी. रेड शुरू हो गई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News