गुरमीत सिंह मीत हेयर ने संगरूर हलके का 1999 वाला रिकार्ड तोड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 01:56 PM (IST)

शेरपुर : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर ने संगरूर लोकसभा हलके से शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही उन्होंने 1999 से लेकर अब तक का संगरूर के वोटरों का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1999 से लेकर मीत हेयर एक ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने राज्य में अपनी पार्टी की सरकार होते हुए लोकसभा हलका संगरूर से जीत हासिल की है। इससे पहले संगरूर से सत्ताधारी पार्टी के विपरीत नतीजे आते रहे हैं। 

मीत हेयर ने कांग्रेस पार्टी के सुखपाल सिंह खैहरा को हराकर जीत हासिल की है, साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सम्मान भी बरकरार रखा है। बता दें कि मीत हेयर ने पहले राउंड में बढ़त बनाई थी और सिमरनजीत सिंह मान ज्यादातर राउंड में दूसरे नंबर पर रहे थे, लेकिन आखिरी राउंड में मान तीसरे नंबर पर चले गए। इसके अलावा किसानों के विरोध के बावजूद भाजपा के उम्मीदवार अरविंद खन्ना 127781 वोट हासिल कर चौथे स्थान पर रहे, जबकि शिरोमणि अकाली दल के इकबाल सिंह झूंदा को सिर्फ 62265 वोटों से ही सब्र करना पड़ा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News