ट्विटर के बाद गुरपतवंत पन्नू का व्हाटसएप अकाउंट ब्लाक

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 12:25 AM (IST)

जालंधर: पहले कट्टरपंथी सिख खालिस्तानियों के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू के ट्विटर अकाउंट पर पाबंदी लगा दी गई थी, अब व्हटसऐप पर भी उनका अकाउंट ब्लाक कर दिया गया है। ऐसा सोशल मीडिया कंपनियों ने प्रचार मुहिम पर रोक लाने के लिए किया है।

खालिस्तान की मांग करने वाली संस्था सिखस फार जस्टिस का टविटर खाता बंद कर दिया गया था। माईकरोबलौगिंग वैबसाईट टविट्टर की तरफ से एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू का अकाउंट ब्लाक करने को लेकर अमरीका में मनजीत सिंह जीके पर हमला करने के साथ जोड़ कर देखा जा रहा था। अब पन्नू का व्हटसऐप खाता भी ब्लाक कर दिया गया है। क्योंकि लोगों को खालिस्तान प्रति न भड़कायआ जा सके इस लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है। 

Des raj