नव वर्ष पर सिंघु बॉर्डर पर किसानों के साथ डटे गुरप्रीत घुग्गी, जीत के लिए की अरदास

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 10:09 AM (IST)

चंडीगढ़: कॉमेडियन और अदाकार गुरप्रीत घुग्गी ने इस बार नया साल किसानों के साथ मनाया। गुरप्रीत घुग्गी 31 दिसंबर 2020 को परिवार सहित सिंघु बार्डर पहुंचे, जहां उन्होंने नए साल की रात किसानों के साथ गुज़ारी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gurpreet Ghuggi (@ghuggigurpreet)

 

इस दौरान घुग्गी ने कहा,'नव वर्ष किसानों के साथ मनाने के अलावा और कोई बढ़िया तरीका नहीं था, जहां हमारे किसान नए साल की शुरूआत कर रहे हैं और हमने भी यहीं से ही इस साल की शुरूआत की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2020 जिस तरह का भी निकल गया लेकिन परमात्मा के आगे अरदास है कि साल 2021 बढ़ियां आए और किसानी संघर्ष की जीत हो।'इससे पहले गुरप्रीत घुग्गी किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने किसानों की बात करते हुए केंद्र को कृषि कानून रद्द करने की मांग की थी। इसके साथ ही घुग्गी और अन्य कलाकार सोशल मीडिया पर इस मुहिम के साथ जुड़ते जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई पंजाबी कलाकार किसान आंदोलन में अपना योगदान दे रहा है।

Vatika