अकाली सरकार ने पंजाब का खजाना खाली किया: कांगड़

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 10:22 AM (IST)

मानसा (जस्सल): अकाली-भाजपा सरकार ने पंजाब में अपने 10 साल के राज दौरान अपनी जेबें भरने के लिए पंजाब के खजाने को लूटा है और सत्ता में से जाते समय राज्य के खजाने को सिर्फ खाली ही नहीं बल्कि राज्य को और कर्जदार बना कर चले गए। 

इन शब्दों का प्रकटावा बिजली मंत्री पंजाब गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने जिले के गांव अतला खुर्द में पत्रकारों को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही नई बिजली नीति लागू होने जा रही है जिसके तहत गरीब परिवारों को 250 यूनिट बिजली उपभोग करने तक कोई बिजली बिल नहीं आएगा। इसके अलावा पंजाब सरकार 5 एकड़ वाले किसानों का भी कर्ज माफ करने जा रही है। 

उन्होंने सुखबीर बादल की फरीदकोट रैली पर बोलते हुए कहा कि बेअदबी करने वालों द्वारा फरीदकोट की रैली के बाद पटियाला रैली की भी उनको कोई परवाह नहीं। उन्होंने कहा कि पूर्व बादल सरकार ने पंजाब के लोगों के साथ भेदभाव करके सिर्फ परिवारवाद का विकास किया है जबकि कैप्टन सरकार पार्टीबाजी से ऊपर उठ कर रा’य का विकास करेगी।

Vatika