सांसद औजला ने गुरु नानक देव अस्पताल को 2 हाईटेक एम्बुलैंस भेंट की

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 03:42 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज गुरु नानक देव अस्पताल में मरीजों को बेहतर सेवाओं देने के लिए आज दो हाईटेक एैम्बुलैंस को भेंट की । ये एम्बुलैंस उन्होंने एम.पी.फंड से दी है। इस मौके पर औजला ने बताया कि इन एम्बुलैंसों को नवीनतम सामानों से लैस किया गया है और इन पर 35 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

औजला ने बताया कि इन एम्बुलैंसों में से एक को सिविल अस्पताल में तैनात किया जाएगा जिसको सिविल सर्जन अमृतसर के देखरेख में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह जनवरी के आखिर तक 2 हाईटेक बैटरी संचालित राइड-ओन फ्लोर स्क्रबर्स और ड्रायरस (फर्श को साफ करने वाली मशीनों) भेंट की जाएगी। इस मौके प सांसद औजला ने एक नया एक्सरे रूम का उद्घाटन किया जो कि एम.पी. फंड के अंतर्गत 10 लाख से अधिक के साथ तैयार किया गया है। औजला ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि वह एक्सरे, सी.टी. स्कैन मशीन और एम. आर.आई फिल्मों के मामले को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को साथ लेकर जाएंगे, जिससे जी.एन.डी.एच. और सिविल अस्पताल में बिना किसी रूकावट की सप्लाई की जा सके। 

swetha