गुरु नानक देव अस्पताल के कर्मचारियों ने किया पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 07:46 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): गुरु नानक देव अस्पताल के गेट के बाहर तालमेल कमेटी पैरामेडिकल और सेहत कर्मचारी पंजाब के सदस्यों ने अपनी मांगों के चलते सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते उनकी मांगों की तरफ ध्यान न दिया गया तो वह अपने संघर्ष को और तेज करने में जरा भी देर नहीं करेंगे। यूनियन के प्रधान नरिंदर बुट्टर और लखविंदर कौर व सुखजिंदर सिंह ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ के परखकाल के समय को तुरंत खत्म करते हुए बिना किसी की देरी से पूरा वेतन दिया जाए और जो दर्जाचार कर्मचारी, एनैसिलरी स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ को पिछले 10 सालों से अधिक ठेके आधार पर कम वेतन पर काम कर रहे है, उन्हें बिना शर्त पक्का किया जाए। स्टाफ नर्स और ठेके पर काम करते कर्मचारी मौजूदा 350 रुपये प्रति दिन के हिसाब से (10,300) काम कर रही है और यह एक दिहाड़ीदार से भी कम है। यह अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना जैसी महामारी बीमारी के दौरान सीमित साधनों द्वारा अच्छे ढंग से पहली कतार में काम कर रही है औऱ् दूसरी तरफ सरकार ने वालंटियर भर्ती की पोस्टे एक हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से ऐलान किया गया है, जोकि मौजूदा मुलाजिमों के साथ बहुत बड़ा धक्का है। सरकार बिना किसी शर्त पर उफरोक्त मांगों की तरफ ध्यान दे और वेतन पूरा करके और रहते मुलाजिमों को पक्का करके मनोबल बढ़ाया जा सके, अगर सरकार ने यह मांगे पूरी न की तो लॉकडाऊन और सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर लखविंदर कौर, पलविंदर कौर, दिलराज कौर,  अजीत पाल, रमनप्रीत, बलजीत कौर, मनदीप कौर, वीना कुमारी, हरविंदर कौर, सुखजिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, रविंदर सिंह ग्रेवाल, सुरमुख सिंह, मनजीत सिंह, राजन आनंद, जसविंदरसिंह आदि मौजूद थे।

Edited By

Tania pathak