नगर कीर्तन के प्रबंधों का जायजा लेने एस.जी.पी.सी. का वफद पाकिस्तान रवाना

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 09:29 AM (IST)

अमृतसर (दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश स्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान से पहली अगस्त को सजाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन के आगामी प्रबंधों के लिए 4 सदस्यीय वफद पाकिस्तान रवाना हो गया। इस वफद में शिरोमणि कमेटी के मैंबर भाई राजिन्द्र सिंह मेहता, गुरमीत सिंह बूह, मुख्य सचिव डा. रूप सिंह और श्री दरबार साहिब के अतिरिक्त मैनेजर राजिन्द्र सिंह रूबी शामिल हैं। शिरोमणि कमेटी के मुख्य दफ्तर से रवानगी समय वफद सदस्यों को शिरोमणि कमेटी  के सचिव मनजीत सिंह बाठ, बलविन्द्र सिंह जौड़ासिंघा, सुखदेव सिंह भूरा कोहना समेत और अधिकारियों ने गुरु बख्शीश सिरोपे देकर नवाजा। 

बताने योग्य है कि शिरोमणि कमेटी की तरफ से नगर कीर्तन की शुरूआत समय श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान जाने के लिए 500 से अधिक श्रद्धालुओं को वीजा प्राप्त हुए हैं जो 30 जुलाई को पाकिस्तान जाएंगे। इनमें शामिल प्रमुख शख्सियतों में श्री हरिमंदिर साहिब के प्रमुख ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह, तख्त के अधिकारी और मैंबर, प्रमुख पंथक शख्सियतें और सोसायटियों के प्रतिनिधि शामिल हैं। शिरोमणि कमेटी दफ्तर में बातचीत करते हुए मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने बताया कि भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल के निर्देशानुसार 4 सदस्यीय वफद पाकिस्तान पहुंच कर अपेक्षित प्रबंधों का जायजा लेगा। उन्होंने बताया कि श्री ननकाना साहिब में 30 जुलाई को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ करवाए जाएंगे।  

swetha