गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक हुए बादल

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 11:37 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी: श्री गुरु नानक देव जी के 549वें प्रकाशोत्सव पर  पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने सिरोपा देकर बादल को सम्मानित किया गया। 

 
लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे
इस दौरान देश-विदेश से लाखों संगत सतनाम श्री वाहेगुरु के जैकारे लगाते हुए पवित्र नगरी पहुंची। इस मौके पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी व भाई मर्दाना जी दीवान हाल को अंदर व बाहर से खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। इस बारे में गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर भाई जरनैल सिंह ने बताया कि भाई मर्दाना जी दीवान हाल को सजाने के लिए फूलों की पूरी सेवा ऐमल फार्मासुटिकल इंडिया लिमिटेड कम्पनी दिल्ली के मालिक के.के. शर्मा की ओर से फ्री करवाई गई। जबकि गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मुख्य दरबार को सजाने की सेवा परिक्रमा सेवा सोसायटी के सेवादारों की ओर से संगत के सहयोग से की गई है। 

 

Vatika