गुरु रंधावा ने पूरा किया वायदा, शहीद मनदीप सिंह के घर भेजी वित्तीय सहायता

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 04:31 PM (IST)

जालंधर(ब्यूरो): भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में चीनी फौजियों के साथ हुई झड़प में भारत के कर्नल सहित 20 जवान शहीद हुए हैं, जिनमें से 4 जवान पंजाब के रहने वाले हैं। संगीत जगत के प्रसिद्ध गायक गुरु रंधावा ने पंजाब के 4 शहीदों को लेकर ऐलान किया था कि वह शहीद हुए जवानों के परिवारों को 1-1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देंगे। गुरु रंधावा ने अपने वायदे मुताबिक पटियाला से शहीद मनदीप सिंह के घर अपनी टीम और पिता इकबाल सिंह को वित्तीय सहायता भेजी। इस दौरान शहीद मनदीप सिंह की माता जी भावुक होकर रोने लगे। इस दौरान गुरु रंधावा के पिता ने कहा, 'हम हमेशा समय-समय पर आपके परिवार का हाल पूछने और सहायता करने आते रहेंगे।' बता दें कि शहीद हुए जवानों में से गुरदासपुर से सतनाम सिंह, पटियाला से मनदीप सिंह, मानसा से गुरतेज सिंह और संगरुर से गुरविन्दर सिंह थे।

जिक्रयोग्य है कि इस झड़प में 43 चीनी फौजियों के मारे जाने की खबर भी सामने आई है परन्तु इस बारे कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला। भारतीय जवानों की शहादत को पूरा देश सलाम कर रहा है और पूरे देश में गम का माहौल है। सोशल मीडिया पर इन जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

Edited By

Sunita sarangal