फतेहगढ़ चूड़ियां में गुटका साहिब की बेअदबी, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 01:40 PM (IST)

बटाला(योगेश बेरी: श्री गुटका साहिब को अग्नि भेंट करने वाले कविशर सहित 3 लोगों के विरुद्ध थाना फतेहगढ़ चूडिय़ां की पुलिस ने केस दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में हरदमन सिंह पुत्र नत्था सिंह निवासी वार्ड नं. 4 दशमेश नगर फतेहगढ़ चूडिय़ां ने लिखवाया है कि विगत दिवस 28 मई वाले दिन दोपहर को करीब पौने दो बजे वह अपने बेटे जसकरण सिंह को ढूंढता हुआ घर से गली में आवाजें लगाता जा रहा था कि हवा तेज होने के चलते श्री गुटका साहिब के अधजले अंग गली में बिखरे हुए थे, जिन्हें उसने आदर सहित उठाया और अपने पड़ोसी करतार सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी दशमेश नगर फतेहगढ़ चूडिय़ां के घर की तरफ चला गया और वहां उसने करतार सिंह को अधजले हुए अंगों को दिखाया, जिसके बाद वह दोनों थोड़ा आगे गए तो देखा कि एक खाली प्लाट में रोड़ी पर अधजली राख पड़ी थी, जिसे बहुत ही आदर सहित चैक किया तो उसमें बलविन्द्र सिंह जौहल पुत्र बेला सिंह निवासी वार्ड नं. 4 फतेहगढ़ चूडिय़ां जो कि कविशर है की हस्त लिखित डायरी एवं श्री गुटका साहिब जी के अधजले हुए अंग मिले। हरदमन सिंह ने बयानों में आगे लिखवाया है कि इसके बाद बलविन्द्र सिंह जौहल भी उनके पास आ गया और कहने लगा कि हमारे परिवार से गलती हो गई है, जिसके चलते हमने उक्त व्यक्ति से कहा कि आपने अमृतधारी सिख होकर बहुत बड़ा जुर्म किया है और इस गलती से सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
    
यहां यह बता दें कि इसके बाद दशमेश नगर निवासी उक्त अधजले अंग लेकर थाना फतेहगढ़ चूडिय़ां में पहुंचे और डी.एस.पी बलबीर सिंह संधू को दिखाए, जिसके बाद उक्त मामले संबंधी ए.एस.आई सुखविन्द्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए थाना फतेहगढ़ चूडिय़ां में हरदमन सिंह के बयानों पर कविशर बलविन्द्र सिंह जौहल सहित इसके सपुत्र गुरजीत सिंह उर्फ राजू व बहू हरविन्द्र कौर उर्फ रजनी पत्नी गुरजीत सिंह उर्फ राजू के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में बनती धाराओं तले केस दर्ज करने के बाद उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Vaneet