जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह का आगरा में घेराव

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 09:47 PM (IST)

जालंधर (बुलंद): गुरमीत राम रहीम को अकाल तख्त के जत्थेदार की ओर से माफी दिए जाने के मामले में अभी तक सिखों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इसका सबूत आज आगरा में देखने को मिला जहां एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह का आगरा के सिखों ने घेराव किया। इसके बाद उन्हें एक मांगपत्र सौंपा गया जिसमें सिखों ने अपना रोष प्रगट करते हुए कहा कि अकाल तख्त साहिब का दुनिया भर के सिखों में बेहद ऊंचा स्थान है लेकिन पिछले कुछ समय में जत्थेदारों के कारण अकाल तख्त साहिब की छवि धूमिल हो रही है जोकि बेहद शर्मनाक है।

आगरा की गुरसिख वैल्फेयर एसोसिएशन की तरफ से रविंदर पाल सिंह टिमा ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ जत्थेदार को मांग पत्र देते हुए कहा कि अकल तख्त से जहां महाराजा रणजीत सिंह और ज्ञानी जैल सिंह जैसी बड़ी हस्तियों को गलती की सजा सुनाई गई थी वहां गुरमीत राम रहीम जैसे पाखंडी को माफी किस दबाव में दी गई। इसे संगत के समक्ष लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगत को बताना चाहिए कि आखिर अकाल तख्त साहिब का जत्थेदार इतनी अहम शख्सियत होने के बावजूद क्यों राजनीतिक लोगों के हाथों में खेल रहा है और सिखों की भावनायों के ठेस लगाने वाले फैसले ले रहा है।

Mohit