जिम न खोलने पर खफा हुए जिम संचालक, सड़कों पर कमीज उतार की बॉडी बिल्डिंग

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 11:33 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): देश में 70 दिनों के लॉकडाउन के बाद आरंभ हुए अनलॉक-1 में भी केंद्र सरकार द्वारा जिम खोलने की अनुमति न देने से जिम संचालक खफा हैं। यहीं वजह है कि सरकार से राहत मिलने की उम्मीद में जिम मालिकों के सब्र का बांध भी टूट गया है और अपनी दशा बयां करने के लिए सड़कों पर उतर कर अनोखे प्रदर्शनों से सरकार का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। 

इस श्रृंखला में लुधियाना में वीरवार को जहां पहले कुछ जिन संचालकों ने नैचुरल बॉडी बिल्डिंग यूनियन इंटरनैशनल पंजाब के बैनर तले जगराओं पुल पर चिलचिलाती धूप में हाथों में कटोरे पकड़ भीख मांग अनोखा प्रदर्शन किया। वहीं शाम को जिम एकता वैल्फेयर एसोसिएशन के साथ जुड़े सैंकड़ों जिम मालिकों ने जालंधर बाईपास चौक में ही कमीजें उतार बॉडी बिल्डिंग की और केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर जिम न खोले तो प्लेयर हर रोज सड़कों पर ही एक्सरसाइड करने का कम आरंभ कर देंगे। 

Vaneet