पंजाब में आज से खुले कई महीनों से बंद पड़े GYM और योग केंद्र,  लोगों में भारी उत्साह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 10:40 AM (IST)

लुधियाना: पंजाब सरकार की तरफ से अनलॉक फेज -3 के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए जीम और योगा केंद्र खोलने की मंज़ूरी दे दी गई थी, जिसके बाद कोरोना महामारी फैलने के कारण कई महीनों से बंद पड़े जीम और योगा केंद्र आज मतलब कि 5 अगस्त को आख़िरकार खुल गए हैं। 

जीम खुलने के बाद जीम मालिकों और नौजवानों के चेहरों पर रौनक साफ़ दिखाई दे रही है। जीम मालिकों ने सरकार का धन्यवाद किया है, वहीं यह भी आश्वासन दिलाया है कि वह सरकार की तरफ से दीं सभी हिदायतों का पूरी तरह पालन करेंगे। 

चाहे ही जीम खुलने का आज पहला दिन था, फिर भी नौजवानों में इसको लेकर काफ़ी उत्साह देखने को मिला। नौजवानों का कहना था कि लॉकडाऊन दौरान वह घरों में ही कसरत करते रहे लेकिन जो मज़ा जीम में कसरत करके आता है, वह घर नहीं आता क्योंकि घरों में जीम का पूरा समान नहीं होता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News