हैकर्स ने एफ.सी.आई. मैनेजर के अकाउंट से निकाले पैसे, 2 साल बाद हुआ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 10:34 AM (IST)

लुधियाना(राज): फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया विभाग (एफ.सी.आई.) के मैनेजर के बैंक अकाउंट से हैकर्स ने 93 हजार रुपए निकलवा लिए। लेकिन लचर कानून प्रणाली के कारण 2 साल की जांच के बाद जाकर थाना पी.ए.यू. की पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है। यह मामला हैबोवाल खुर्द के सुनील कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

पुलिस शिकायत में सुनील कुमार ने बताया कि वह एफ.सी.आई. में मैनेजर हैं। उनका एस.बी.बाई. बैंक पिछले कई सालों से अकाउंट हैं। उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2018 में उसके बैक खाते से 93 हजार रुपए गायब हो गए। ट्रांजैक्शन के समय उसके मोबाइल पर किसी तरह का कोई संदेश नहीं आया था। जब उन्हें इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत बैंक अधिकारियों से बात की, तब खाता देखने पर पता चला कि हैकर्स ने छोटी-छोटी रकम की अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर पैसे निकलवाए थे। फिर उसने पुलिस कमिश्नर को इसकी शिकायत दी थी, जोकि साइबर सैल को मार्क की गई थी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal