हैकर्स ने महिला का खाता हैक कर उड़ाए लाखों

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 01:58 PM (IST)

जालंधर(सुधीर): पंजाब नैशनल बैंक की महिला ग्राहक का हैकर्स ने खाता हैक करके उसमें से करीब 1 लाख 80 हजार की नकदी उड़ा ली। इसके बाद महिला ने पंजाब नैशनल बैंक के खिलाफ भी पुलिस को शिकायत देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। महिला ने आरोप लगाया कि बैंक की मिलीभगत से ही उसका बैंक खाता हैक हुआ है। 

बलदीप कौर नामक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आंध्रा बैंक के ए.टी.एम. से उसने 500रुपए निकलवाने थे। ए.टी.एम. कार्ड डालने के बाद ए.टी.एम. से रुपए बाहर नहीं निकले, पर उसके खाते सेरुपए निकल गए। इसके बाद उसने पंजाब नैशनल बैंक के कस्टम केयर पर फोन कर शिकायत दर्ज करवाई। महिला ने आरोप लगाया कि जिसके कुछ देर बाद उसे फोन आया व कहाकि वह पंजाब नैशनल बैंक के कस्टम केयर से बोल रहे हैं कि आपने शिकायत दर्ज करवाई है व आपके बैंक खाते के लास्ट 4 अंक यह हैं, जिसके बाद महिला को फोन होल्ड करने को कहा। महिला ने आरोप लगाया कि फोन कटने पर उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसके बाद उसके  फोन में वायरस आ गया। कुछ देर बाद ही उसके बैंक खाते से 1 लाख 80 हजार की नकदी ट्रांसफर हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि पंजाब नैशनल बैंक के स्टाफ की मिलीभगत से ही यह सब हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
 

Vaneet