हेयर ड्रैसर सुसाइड केस: पुलिस कर्मचारी सहित 10 पर केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 12:13 PM (IST)

जालंधर(महेश): जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले कुक्कड़ पिंड निवासी 32 साल के हेयर ड्रैसर बलजीत कुमार उर्फ गोरा पुत्र हीरा लाल का आज थाना सदर की पुलिस ने सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच कर रहे थाना सदर के ए.एस.आई. गुरदयाल हीरा ने बताया कि मृतक बलजीत कुमार के बड़े भाई कर्ण ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि बलजीत की मौत के लिए उसकी पत्नी व एक पुलिस वाले समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोग जिम्मेदार हैं। उन्हीं से ही दुखी होकर उसने कोई जहरीला पदार्थ निगला है।

उसने अपने भाई द्वारा लिखा सुसाइड नोट भी पुलिस को सौंप दिया है जिसमें उसने अपनी पत्नी बिमला कुमारी पुत्री पाली राम निवासी रावा मोहल्ला थाना महितपुर व बिलगा के रहने वाले छिंदा नामक पुलिसकर्मी सहित कुल 10 लोगों के नाम लिखे हैं, जिनमें तारो सास, पप्पू हलवाई निवासी गौहीरां नकोदर, लक्की पुत्र मक्खन निवासी गांव झमटां जिला लुधियाना, साली वाणी पत्नी जसबीर निवासी जालंधर, रमन पुत्र पाली राम निवासी रावा मोहल्ला महितपुर, राणो (तारो की लड़की) निवासी लुधियाना, रेशम (तारो का लड़का) निवासी रावा मोहल्ला महितपुर तथा तारो का पति आदि शामिल हैं। गुरदयाल हीरा ने बताया कि सुसाइड नोट तथा मृतक के भाई कर्ण के बयानों पर सभी आरोपियों के खिलाफ खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने की धारा-306 आई.पी.सी. के तहत थाना सदर में एफ.आई.आर. नं. 119 दर्ज की गई है। सभी आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal