नाभा जेल में हवालाती ने की आत्महत्या की कोशिश, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 05:11 PM (IST)

नाभा (जैन): लंबे समय से विवादों में रहने वाले स्थानीय अधिकतर सिक्योरिटी जिला जेल में एक हवालाती की तरफ से आत्महत्या करने की कोशिश की गई और जेल मेडिकल अफसर के साथ भी गाली-गलोच और धमकियां दीं गई। जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट करनैल सिंह की तरफ से दी गई सूचना अनुसार हवालाती अमनप्रीत सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी गांव चाहल थाना टांडा (जिला होशियारपुर) जेल में नजरबंद है, उसने दोपहर के समय मेडिकल अफसर के साथ गाली-गलोच की और जान से मारने की धमकी दी। इस हवालाती ने अपने शरीर को जख्मी करके आत्महत्या करने की भी कोशिश की है। इस संबंधित कोतवाली पुलिस को जेल आधिकारियों ने सूचना दी। डी.एस.पी. राजेश छिब्बड़ ने बताया कि हवालाती अमनप्रीत सिंह खिलाफ धारा 294, 186, 506, 509, 411 आई.पी.सी. अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस इस हवालाती को अदालत में से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर हिरासत में लेगी और सभी मामलो की गहराई के साथ पड़ताल की जाएगी। वर्णनयोग्य है कि इस जेल में पहले भी कई बार हवालाती और कैदियों की आपस में मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और विरोधियों के बीच कुछ समय पहले खूनी झड़प हुई थी, जिस संबंधित कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया था। करोड़ों रुपए का लगा जैमर सफेद हाथी बन कर रह गया है। मोबाइल और नशों की सप्लाई कारण यह जेल हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। एक कैदी कर्मजीत सिंह ने कुछ समय पहले जेल प्रबंधकों पर आरोप लगाया था कि सफेद नशा बेचा जाता है। खतरनाक गैंगस्टर धड़ल्ले के साथ मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। गैंगस्टर राजा की तरफ से जेल में से ही कारोबारियों को धमकियां देने का मामला भी दर्ज हो चुका है। पिछले पांच वर्षों के दौरान जेल के 9 सुपरिटेंडेंट भी तबदील हुए परन्तु प्रबंधों में कोई सुधार नहीं हो सका।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News