हल्दीराम ने नमकीन के पैकेट पर छापी श्री हरिमन्दिर साहिब की तस्वीर, SGPC ने भेजा कानूनी नोटिस

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 07:19 PM (IST)

अमृतसर: हल्दीराम भुजियावाला कंपनी के नमकीन के पैकेट पर सच्चखंड श्री हरिमन्दिर साहिब की तस्वीर छपवाने का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने गंभीर नोटिस लेते हुए संबंधित कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा है।  

एस.जी.पी.सी. के प्रधान भाई गोविंद सिंह लोंगोवाल ने सोमवार को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए हल्दीराम नमकीन के पैकेट पर सच्चखंड श्री हरिमन्दिर साहिब की तस्वीर का मामला सामने आने पर एस.जी.पी.सी. द्वारा सम्बन्धित कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि हरिमंदिर साहिब सिख कौम का धार्मिक केंद्रीय स्थान होने साथ-साथ समुच्चय मानवता का आध्यात्मिक स्थान हैं और इस पवित्र स्थान की पवित्रता और सत्कार को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हल्दीराम कंपनी की तरफ से नमकीन के पैकेट पर सच्चखंड श्री हरिमन्दिर साहिब की तस्वीर छापने के कारण सिख जगत में रोष पाया जा रहा है। भाई लोंगोवाल ने सिखों से अपील की है कि वह श्री हरिमन्दिर साहिब की तस्वीर वाले हल्दीराम के नमकीन को न खरीदें। 

Vaneet