पंजाब में आधा दर्जन रोडवेज के रूट हुए प्रभावित

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 01:50 PM (IST)

लुधियाना (मोहनी): हाथरस और किसानों की अलग-अलग जत्थेबंदियों की तरफ से पंजाब में बंद की कॉल दौरान बीती सुबह जैसे ही प्रदर्शनों का दौर शुरू हुआ, उसके साथ पंजाब की कई सड़कों पर जाम लग गए। इसी जाम के कारण पंजाब रोडवेज की बसें भी प्रभावित हुई, जिनमें मुख्य रूप के साथ लुधियाना से जालंधर, फगवाड़ा, मोगा, चंडीगढ़ समेत ओर कई रूट शामिल रहे, जिन पर रवाना हुई बसें समय पर स्टेशनों पर नहीं पहुंच पाई, जिस के बाद बसों का आपरेशन रोकना पड़ा।

दर्जन के करीब रूटों पर बसें बंद होने साथ मुसाफ़िरों को भी परेशानी हुई क्योंकि ट्रेनें पहले से बंद हैं। मुसाफ़िरों की आमद भी आम दिनों के मुकाबले कम थी। जथेबंदियों की तरफ से हर जगह जाम लगने साथ चौपहिया वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी देखनी पड़ी। इस संबंधी स्टेशन सुपरवाइज़र मदन लाल ने बताया कि प्रदर्शनों के कारण उनको रूट बंद होने के पहले से निर्देश थे परन्तु मुसाफ़िरों की सुविधा के लिए जितनी बसें सुबह निकालीं जा सकीं, वह निकालीं गई।

Tania pathak