पंजाब के इस एयरपोर्ट को लेकर अहम खबर, जल्द मिलेगी खुशखबरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 12:34 PM (IST)

जालंधर/चंडीगढ़ (धवन): सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा है कि हलवारा एयरपोर्ट अगले 2-3 महीनों में चालू हो जाएगा और इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। आज उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरङ्क्षवद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान की उपस्थिति में कहा कि एयरपोर्ट चालू होते ही लुधियाना का विकास और तेजी के साथ होगा।
सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा कि लुधियाना के विकास को लेकर ‘आप’ सरकार द्वारा कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। लुधियाना की सभी सडक़ों को अगले 2 महीनों में अपग्रेड कर दिया जाएगा और साथ ही इस बार गॢमयों में लुधियाना के लोगों को बिजली की कमी का सामना नही ंकरना पड़ेगा क्योंकि तेज रफ्तार से लुधियाना के अंदर 200 से अधिक नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नवीकृत सिविल अस्पताल में डाक्टरों की कमी है और इसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि इस संबंध में प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिविलअस्पताल का नवीकरण इस तरह से किया गया है कि अब भविष्य में लोग अपना इलाज करवाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाएंगे बल्कि वह सिविल अस्पताल आएंगे।

दुख की बात है कि पिछले अनेकोंवर्षों में सिविल अस्पताल की किसी भी सरकार ने सुध नहीं ली थी। उन्होंने कहा कि अकेले एयरपोर्ट बनने से ही लुधियाना की जी.डी.पी. 5 प्रतिशत बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल को नया रूप देने में समय इसलिए लग गया क्योंकि न तो सीवरेज की हालत अच्छी थी, न अच्छे शौचालय बने हुए थे और न ही अन्य सुविधाएं थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News