पंजाब किसान विकास चैंबर की सम्पत्ति का कब्जा कृषि विभाग को सौंपने की मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 07:41 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब मंत्रिमंडल ने मोहाली में स्थित पंजाब किसान विकास चैंबर की दो एकड़ जमीन और कार्यालय का कब्जा कृषि और किसान कल्याण विभाग के हाथों में सौंपे जाने को आज मंजूरी दे दी। इस आशय का फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। 

इसका उद्देश्य विकास चैंबर को मुफ़्त में मुहैया करवाई गई सम्पत्ति का प्रयोग किसानों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए करना है। पंजाब राज्य किसान और कृषि कामगार आयोग और एग्रीकल्चर मार्केटिंग इनोवेशन रिर्सच एंड इंटेलिजेंस सैंटर (ए.एम.आई.आर.आई.सी) के कार्यालय अब इस इमारत में स्थापित किए जाएंगे। इसमें पंजाब किसान विकास चैंबर समेत अन्य संस्थाओं को किसानों की भलाई के लिए संगोष्ठी आयोजित करने की अनुमति दी जाया करेगी। विभाग का मानना था कि चैंबर को जारी किए 25 करोड़ के अनुदान में से बकाया पड़ी रकम भी वापस लेने की जरूरत है। 

Mohit