सी.एम. आवास के सामने दिव्यांग खिलाडियों ने मैडल सड़क पर रख दिया धरना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 11:28 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन): पैरा इंटरनैशनल खिलाडिय़ों ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के घर के सामने अपने मैडलों को सड़क पर रखकर धरना दिया। धरने में वे खिलाड़ी भी शामिल हुए जिन्होंने इंटरनैशनल व नैशनल पदक जीते हैं तथा सरकार की ओर से दिए गए पंजाब के सर्वोच्च अवार्ड महाराजा रणजीत सिंह तथा स्टेट अवार्ड भी प्राप्त भी किए हैं।

सी.एम. के ओ.एस.डी. एम.पी. सिंह ने खिलाडिय़ों से मुलाकात की। खिलाडिय़ों को कहा गया कि मुख्यमंत्री बाहर हैं परंतु सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री दूसरे सरकारी आवास में उपस्थित थे और उन्होंने मंत्रियों के साथ मीटिंग भी की। 

महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड से सम्मानित पैरा इंटरनैशनल बैडमिंटन खिलाड़ी संजीव कुमार ने बताया कि सी.एम. के ओ.एस.डी. एम.पी. सिंह से बात हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि मांगों को सी.एम. के समक्ष रखेंगे और जल्द उन पर अमल किया जाएगा जिसके बाद खिलाडिय़ों ने सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अगर उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो रैली ग्राऊंड सैक्टर-25 में भूख हड़ताल की जाएगी।

swetha