मशहूर सूफी गायक Hans Raj Hans को सदमा, टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 05:01 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मशहूर सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेश्मा का आज दोपहर निधन हो गया है। बताया जा रहा है वह करीब 60 साल की थी, जो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी। इस खबर से हर तरफ शोक की लहर है। यह भी पता चला है कि कुछ समय पहले हार्ट की समस्या के चलते पत्नी ने स्टंट भी डलवाया था।
बता दें कि हंस राज हंस एक भारतीय गायक और राजनीतिज्ञ हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और उन्हें पद्म श्री का नागरिक सम्मान प्राप्त है । वे पंजाबी लोक और सूफी संगीत के साथ-साथ फिल्मों में भी गाते हैं और उन्होंने अपने खुद के 'पंजाबी-पॉप' एल्बम भी जारी किए हैं।