हरभजन सिंह ने विवादित पोस्ट के लिए मांगी माफी, जानिए आखिर क्या लिखा था Instagram पर..

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए बिना शर्त माफी मांगी जिसमें उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले की एक तस्वीर सांझा की।हरभजन ने यह तस्वीर 1984 के ‘ऑप्रेशन ब्लूस्टार’ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पोस्ट की थी। इस 40 साल के ऑफ स्पिनर ने कहा कि उन्होंने ऑप्रेशन की 37वीं वर्षगांठ पर एक व्हाट्सएप पर आई तस्वीर को यह महसूस किए बिना ही सांझा कर दिया कि उसमें भिंडरांवाले की तस्वीर है। 



हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं कल की एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए स्पष्टीकरण देना चाहता हूं और माफी मांगना चाहता हूं। यह एक ‘व्हाट्सएप फॉरवर्ड’ था जिसे मैंने जल्दबाजी में मतलब समझे बिना पोस्ट कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरी गलती थी जिसे मैं स्वीकार करता हूं और किसी भी स्तर पर उस पोस्ट के विचारों या उन लोगों का समर्थन नहीं करता जिनकी तस्वीर उसमें दिख रही थी। मैं एक ऐसा सिख हूं जो भारत के लिए लड़ेगा न कि भारत के खिलाफ। मैं राष्ट्र की भावनाओं को आहत करने पर बिना शर्त माफी मांगता हूं।’अपने देशवासियों के खिलाफ मैं न किसी समूह का समर्थन करता हूं और न ही कभी करूंगा।’

Content Writer

Vatika