कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ETO के काफिले के साथ बड़ा हादसा, भयानक बने हालात
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 01:17 PM (IST)
गुरदासपुर (गोराया): गुरदासपुर से डेरा बाबा नानक जा रहे कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के काफिले में डीसी ऑफिस की पायलट कार किसी अन्य वाहन से टकरा गई। जानकारी के अनुसार, दूसरी कार गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रही थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
इस हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह ने खुद घायलों को काफिले की गाड़ियों से बाहर निकालकर मौके पर उपलब्ध एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ आज बाढ़ प्रभावित इलाके के किसानों को मुआवजे के चेक वितरित कर रहे थे। दिनानगर से गुरदासपुर के पिंड खोखर तक चेक वितरण के बाद डेरा बाबा नानक हलके की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान कलानौर के पास अचानक उनके काफिले के साथ यह हादसा हुआ।

