हरभजन सिंह के हक में आया नीटू शटरां वाला, कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 07:31 PM (IST)

जालंधर(सुनील महाजन): लोकसभा चुनाव हारने के बाद फेमस हुआ नीटू शटरां वाला अब क्रिकेटर हरभजन सिंह को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट न होने पर मायूस हो गया है। शटरां वाला ने कहा कि हरभजन इस अवॉर्ड के हकदार हैं। 

राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए नॉमिनेट ना होता देख जब क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली तो नीटू से भी रहा नहीं गया। अपने शहर जालंधर के सितारे हरभजन सिंह उर्फ भज्जी के हक में नीटू ने शटर उठा दिया है। जालंधर प्रशासन को सौंपे एक मेमोरेंडम के द्वारा नीटू ने केंद्र की मोदी सरकार को अपना फैसला फिर से विचारने और भज्जी को उसका बनता सम्मान देने की मांग की है। नीटू ने पूरे धड़ल्ले के साथ भज्जी का साथ देने का ऐलान किया है।



नीटू का कहना है कि वह चट्टान की तरह भज्जी के साथ खड़े हैं। सिर्फ मेमोरेंडम के साथ ही नीटू का दिल नहीं भरा है। उसका कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो वह भज्जी के हक में मुहिम चला कर इस खेल सितारे के साथी बनेंगे। 

Vaneet